Amit Shah Press Conference: बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर चौतरफा घिरे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना पक्ष रखने के लिए बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर को हमेशा हाशिये पर रखा. कांग्रेस ने अपने नेताओं को भारत रत्न दिया लेकिन बाबा साहेब आंबडेकर को भारत रत्न नहीं दिया. अब कांग्रेस मेरे बयान को एआई के जरिये एडिट कर जनता के सामने ला रही है.
अमित शाह ने कहा कि विगत सप्ताह में संसद में लोकसभा और राज्यसभा में संविधान को स्वीकार किए हुए 75 साल के मौके पर संविधान की रचना, संविधान निर्माताओं के योगदान और संविधान में प्रस्थापित किए गए आदर्शों पर एक गौरवमयी चर्चा का आयोजन हुआ. इस चर्चा में 75 साल की देश की गौरव यात्रा, विकास यात्रा और उपलब्धियों की भी चर्चा होनी थी.
उन्होंने कहा कि ये तो स्वाभाविक है कि जब लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष-विपक्ष होते हैं, तो हर मुद्दे पर लोगों का, दलों का और वक्ताओं का नजरिया अलग-अलग होता है. मगर संसद जैसे देश के सर्वोच्च लोकतांत्रिक फोरम में जब चर्चा होती है, तब इसमें एक बात कॉमन होती है कि बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.